♦️ *`राजनीति विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (संविधान एवं अनुच्छेद)`*♦️

 > ♦️ *`राजनीति विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (संविधान एवं अनुच्छेद)`*♦️

प्रश्न: भारतीय संविधान में ‘अनुच्छेद 368’ किस प्रक्रिया से संबंधित है?

*उत्तर: संविधान संशोधन की प्रक्रिया*

प्रश्न: संविधान सभा का पहला सत्र कब हुआ था?

*उत्तर: 9 दिसम्बर 1946*

प्रश्न: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति की शक्तियों का विस्तार किया गया है?

*उत्तर: अनुच्छेद 356*

प्रश्न: भारतीय संविधान में ‘संविधान संशोधन’ की प्रक्रिया को किसके माध्यम से पूरा किया जाता है?

*उत्तर: संसद*

प्रश्न: भारतीय संविधान का अनुच्छेद 50 किससे संबंधित है?

*उत्तर: न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच पृथक्करण*

प्रश्न: भारतीय संविधान में ‘समान नागरिक संहिता’ के बारे में किस अनुच्छेद में उल्लेख है?

*उत्तर: अनुच्छेद 44*

प्रश्न: भारतीय संविधान में ‘संविधान के अनुच्छेद 15’ का क्या उद्देश्य है?

*उत्तर: समानता का अधिकार*

प्रश्न: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी राज्य के राज्यपाल को नियुक्त करते हैं?

*उत्तर: अनुच्छेद 155*

प्रश्न: संविधान सभा में कितने सदस्य थे?

*उत्तर: 389*

प्रश्न: भारतीय संविधान के तहत कितने प्रकार के आपातकाल की व्यवस्था की गई है?

*उत्तर: 3*

प्रश्न: भारतीय संविधान में ‘लोकपाल’ के बारे में किस अनुच्छेद में प्रावधान है?

*उत्तर: कोई विशिष्ट अनुच्छेद नहीं, लेकिन अनुच्छेद 323B में उल्लेखित है*

प्रश्न: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत केंद्र और राज्य के बीच अधिकारों का वितरण किया गया है?

*उत्तर: अनुच्छेद 245*

प्रश्न: भारतीय संविधान में ‘संविधान के अनुच्छेद 17’ के तहत किसका निषेध किया गया है?

*उत्तर: अस्पृश्यता का निषेध*

प्रश्न: भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत ‘राज्य की नीति निर्देशक तत्व’ को लागू किया गया है?

*उत्तर: अनुच्छेद 36 से 51*

प्रश्न: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लोकसभा और राज्यसभा के बीच अंतरनिर्भरता स्थापित की गई है?

*उत्तर: अनुच्छेद 108*

*𝐃𝐚𝐢𝐥𝐲 𝐂𝐮𝐫𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐀𝐟𝐟𝐚𝐢𝐫𝐬™* 👇👇

👉👉👉👉 https://MPGK.co.in

*🫠 बस 𝟏 𝐋𝐢𝐤𝐞 ❤️ चाहिए*

Leave a Comment